Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नैनीताल (Nainital) में बेदखल बेटे ने घर घुसकर मां और गर्भवती बहु पर हमला किया जिसको लेकर मां ने मुकदमा दर्ज किया है. मल्लीताल निवासी प्रार्थनी मां शाहीन खान (Shaheen Khan) ने मल्लीताल कोतवाली में अपने छोटे बेटे हासिम खान (Hasim Khan) उर्फ 'हनी नवाब' के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मां ने शिकायत में कहा है कि हाशिम ने उनके घर पहुंचकर अचानक उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पेट में लात घूसों से कई वार किए, इस दौरान उनकी गर्भवती पुत्र वधु के उन्हें बचाने की कोशिश की तो हाशिम ने उसे भी पीट दिया.
सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग
इतना ही नहीं हासिम ने उनकी पुत्र वधु को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. इस बीच बड़े बेटे मंजर खान और पिता नजर खान के घर पहुंचने के बाद हासिम गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से चला गया. प्रार्थनी शाहीन खान ने खुद और पुत्र वधु को जान का खतरा बताया है. उन्होंने, कोतवाली पुलिस से अपने बेदखल छोटे बेटे के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले को लेकर कोतवाल प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने हरीर दी है कि उनके छोटे बेटे ने बहु और उनके के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इस सूचना पर कोतवाली मल्लीताल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी इन्वेस्टिगेशन की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके हिसाब से आगे के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: