वाराणसी में बदमाश ने पिस्टल के दम पर व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी
मामला वाराणसी के चौक थाने का है. जहां 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के द्वारा खुलेआम पिस्टल के बल पर व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को ऑपरेशन क्लीन यूपी चलाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अपराधियों में कानून का खौफ देखने को मिल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ये खौफ अपराधियों में देखने को नहीं मिल रहा है. आए दिन बेखौफ बदमाशों की तरफ से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ताजा मामला वाराणसी के चौक थाने का है. जहां 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के द्वारा खुलेआम पिस्टल के बल पर व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है. इस पूरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक की मानें तो इस पूरे मामले में रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और क्राइम ब्रांच सहित पुलिस टीम गठित कर शातिर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP: योगी सरकार ने लागू किया ESMA, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर पूरी तरह से लगी रोक