वाराणसी: शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी. बदमाशों ने 2 लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस गोलीबारी में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस पूरी घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गया है. दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है.


जानकारी के मुताबिक जैतपुरा थानाक्षेत्र के चौकाघाट काली मंदिर के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने कैट थाने के हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस को लक्ष्य कर गोली चला दी. इस गोलीबारी में पास में खड़े बाल्मीकि नामक एक ट्राली चालक की भी मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति दीपक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.


घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस डबल मर्डर की वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए हैं. घटनाक्रम मृतक अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस अपने साथी दीपक के साथ बाइक पर जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश उनका पीछा करते हुए उन्हें गोलियां मारते हैं. इस गोलीबारी में स्थानीय निवासी वाल्मीकि की भी मौत हो जाती है.


दीपक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अपराधिक घटनाओं में संलिप्त था. उसके फोन और व्हाट्सएप की चैटिंग से जानकारी हुई है कि यह अवैध असलहों और नारकोटिक्स के धंधे में भी सक्रिय था. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभिषेक पहले भी जेल जा चुका था.


इस गोलीबारी में मृतक अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस अवैध असलहों की तस्करी किया करता था. 2015-16 में प्रिंस, अभिषेक सिंह उर्फ हनी, विवेक कट्टा और अमित टाटा एक गिरोह में काम किया करते थे. उसके बाद आपसी विवाद के बाद रामनगर में सुलह करने के लिए इकट्ठा हुए. इसमें विवेक कट्टा प्रिंस और दो अन्य लोग शामिल थे. इस पंचायत में विवेक कट्टा को पेट में गोली मारी गई.


इस घटना के बाद यह सभी अलग हो गए. 2017 में भभुआ निवासी पिंकू अंसारी की अभिषेक उर्फ प्रिंस के घर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. जिसमें प्रिंस को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया था.


यह भी पढ़ें


मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद गैंग पर कार्रवाई तेज, आर्थिक रूप से तोड़ने में जुटी योगी सरकार


दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश, लोगों को उमस भरे मौसम से मिली राहत