UP News: एक बार फिर देश में कोरोना के फैलने का दायरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते सरकार ने सख्त पाबंदियां और गाइडलाइंस जारी कीं हैं और नाइट कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) भी लगा दिया गया है. इसके मद्देनजर सहारनपुर के डीएम ने भी नई गाइडलाइंस को लागू करने पर जोर दिया और अफसरों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. इसी सिलसिले में दारूल उलूम देवबंद ने अपने इदारे में पढ़ने वाले छात्रों को इस खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी कीं हैं. दारूल उलूम देवबंद ने अपने पढ़ने वाले छात्रों को बाहर न जाने और कैंपस में ही रहकर पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजारने की अपील की है. 


बच्चे अपनी पढ़ाई में लगे रहें और मदरसे से बाहर न निकलें 


दारुल उलूम देवबंद के प्रोवोस्ट मौलाना मुनीर-उद-दीन कासमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देवबंद में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसलिए बच्चों को चाहिए कि वे अपने-अपने कमरों में रहें और अपनी पढ़ाई में लगे रहें और मदरसे से बाहर न जाएं. शनिवार को इस सिलसिले में एक नोटिस जारी करते हुए प्रोवोस्ट ने कहा कि छात्रों को कैंपस की खूबसूरती का भी खयाल रखना चाहिए और अपने कपड़ों नरम और नाजुक फूलों पर नहीं सुखाने चाहिए. 


इससे पहले प्रधानमंत्री कर चुके हैं सतर्क 


गौरतलब है कि इस संबंध में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में भी सभी नागरिकों से गाइडलाइन का पालन करने और एहतियाती कदम उठाने के साथ-साथ अफवाहों पर ध्यान न देने और टीकाकरण पर ध्यान देने की अपील की थी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Night Curfew: दिल्ली में आए कोरोना के 331 नए मामले, आज रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, जानें किसे मिलेगी छूट


Himachal Pradesh को परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर 'विलंब' का तंज, PM Modi के भाषण की बड़ी बातें