(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी की नई कैबिनेट में BJP ने इन बातों का रखा ख्याल, ऐसे चुने जाएंगे मंत्री
Yogi Adityanath Oath Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया. सूत्रों के मुताबिक नई मंत्रीपरिषद के सदस्यों के चयन में पार्टी ने जाति, उम्र, क्षेत्रीय संतुलन और शिक्षा सहित अन्य कई कारकों का ध्यान रखा है. लखनऊ में गुरुवार को बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
योगी शुक्रवार को लेंगे शपथ
आदित्यनाथ योगी शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों के अनुसार उनकी मंत्रीपरिषद में दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. निवर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा बेबी रानी मौर्य को उपमुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है. बेबी रानी मौर्य अनुसूचित जाति वर्ग के प्रभावी जाटव समुदाय से आती हैं. ऐसी चर्चा है कि उन्हें नयी सरकार में अहम भूमिका मिलनी तय है. विधानसभा का चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था.
अमित शाह यूपी में पार्टी के पर्यवेक्षक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को एक बैठक की और सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की. अमित शाह को उत्तर प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. यूपी के हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने दो-तिहाई सीटें जीती हैं.
पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को भी मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
योगी सरकार में मंत्री रहे बृजेश पाठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और विधान परिषद के सदस्य और प्रधानमंत्री के करीबी कहे जाने वाले ए के शर्मा को भी नयी सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होना है. प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
UP News: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, अमित शाह बोले- यूपी को नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाना है