UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 1115 करोड़ की लागत से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन वाराणसी से किया. इसी कड़ी में बस्ती के अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन जिलाधिकारी अंद्रा वामसी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया. बता दें कि अटल विद्यालय की शुरुआत श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने की मंशा से की गई है. अब गरीब और होनहार बच्चे भी कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बस्ती जनपद में भी दिखाया गया.


दिखाया गया पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम


प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की लगातार कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निराश्रित बच्चों को भी शिक्षा दी जा रही है. अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय, तहसील हर्रैया में आयोजित कार्यक्रम का विधायक अजय सिंह, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारियों और जनप्रतनिधियों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए हर साल परीक्षाएं कराई जाती हैं और मेरिट के आधार पर पात्र छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है.




जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश


चयनित छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है. योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. मंडलायुक्त ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि मन लगाकर पूरे मन से शिक्षा प्राप्त करने के बाद सफलता की गारंटी बढ़ जाती है. जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अटल आवासीय विद्यालय के लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्पोर्टस रूम और शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि 40 छात्र और 40 छात्राएं अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय, हर्रैया में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 


PM Modi के काफिले में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, अब SPG कर रही पूछताछ