जालौन: जालौन के उरई विधानसभा के डकोर विकासखंड के ग्राम बम्मन मिनोरा में यूपी सरकार के 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया व 61 प्राइमरी पाठशालाओं की बाउंड्री वाल का शिलान्यास उरई विधायक द्वारा किया गया. बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत उरई विधानसभा के ग्राम बम्मन मिनोरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों की बाउंड्रीवाल निर्माण का शुभारम्भ किया गया.
सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं
चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुये उरई के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि पिछले 4 साल में सरकार ने सर्वाधिक विकास के कार्य कराये हैं. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया साथ ही कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाले योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने कहा कि, उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा खस्ताहाल सड़कों को बनवाया है. साथ ही सिंचाई के लिए चैकडैम का भी निर्माण कराया.
स्कूलों का हो रहा है कायाकल्प
वहीं, स्कूलों की बाउंड्री वॉल जो टूटी हुई थी उनका जीर्णोद्वार तथा स्कूलों का कायाकल्प कराया गया है. सरकार पिछले 4 वर्षों में विकास के लगातार काम कर रही है. उनकी निधि से भी लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस शिलान्यास के मौके पर जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें.
Exclusive: एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर, यूपी के हर पुलिस थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे अलग शौचालय