देहरादून सचिवालय में सीएम रावत ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ, जानें- क्या है खास
ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ई-मीटिंग प्रणाली से अधिकारियों के कार्य करने की गति में और तेजी आएगी.
देहरादून, रवि कैंतुरा: देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया. ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर एक स्मार्ट मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में होने वाली बैठकों को आईटी के माध्यम से और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सकेगा. बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारी, बैठक का एजेंडा और प्रस्तावित चर्चा के बिंदु बैठक से दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेंजेंगे, अनुमोदन के बाद ही बैठक होगी.
डिजिटल इंडिया की सोच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की सोच की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ई-मीटिंग प्रणाली से ऊर्जावान युवा सोच को बढ़ावा मिलेगा. राज्य में ई-मंत्रीमण्डल, ई-ऑफिस के बाद ई-मीटिंग की शुरूआत हुई है. ई-मीटिंग प्रणाली से अधिकारियों के कार्य करने की गति में और तेजी आएगी.
कार्यों में भी आएगी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे. इसके लिए लीक से हटकर आधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत है. ई-मीटिंग प्रणाली से शासन और अन्य विभागों के कार्यों में भी तेजी आएगी. मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग के माध्यम से कार्यों को एफिशिएंट और प्रोडक्टिव बनाकर समयबद्धता के साथ निस्तारण के स्थान पर निपुणता पर केन्द्रित किया जाना चाहिए, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: