कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंझनपुर मुख्यालय के कोर्रो रोड स्थित जगदम्बा इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम से बीती रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ चोर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.


मुख्यालय में बड़ी चोरी से गश्त पर रहे पुलिसकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बड़ी चोरी की वारदात से व्यपारियों में नाराजगी है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब गोदाम के शटर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मंझनपुर पुलिस और गोदाम मालिक विजय कुमार को दी गई. 


एसपी ने दिए जल्द जांच के निर्देश


चोरी की जानकारी मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, सीओ सदर केजी सिंह, एसओजी और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से तफ्तीश की. एसपी ने मंझनपुर पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिया.


जांच में जुटी पुलिस


गोदाम मालिक विजय कुमार केसरवानी ने बताया कि चोर 12 फ्रिज, 8 वॉशिंग मशीन, 8 एलईडी टीवी सहित लगभग 4 लाख का सामान उठा ले गए. पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने बताया कि मंझनपुर कस्बे से बाहर जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक का गोदाम है. बीतीरात को गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने का भरोसा जताया है.


इसे भी पढ़ेंः
डॉक्टर सच्चे हीरो, कॉरपोरेट की मुनाफाखोरी और सरकार की उपेक्षा के लिए उन पर हमला गलत: चीफ जस्टिस


Zydus Cadila ने भारत में अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की मांगी मंजूरी, जानिए कितनी होगी असरदार