Top 10: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से होगा शुरू समेत पढ़ें 17 जून की बड़ी खबरें
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू हो रहा है। इसके साथ ही देश, विदेश और राज्यों से जुड़ीं 17 जून की 10 बड़ी खबरें पढ़ें।
1.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जायेगा। साथ ही, नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ भी दिलाई जाएगी।
2.
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ आज फिर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। विभागीय अधिकारी बैठक में प्रेजेंटेशन से योजनाओं और विभाग की स्थिति बताएंगे। इससे पहले 14 जून को CM योगी ने शिक्षा विभाग के जिला स्तर तक के अधिकारियों साथ बैठक की थी।
3.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पलायन आयोग की अहम बैठक करेंगे। जिसमें पलायन आयोग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री टिहरी जनपद में पर्यटन मेले में शिरकत करेंगे। साथ ही, दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे, जो दोपहर 2:30 बजे होगी।
4.
कोलकाता में डॉक्टरों की पिटाई का मामला यूपी में भी गरमाया। IMA के आह्वान पर आज लखनऊ में भी प्राइवेट डाक्टरों की हड़ताल। IMA से जुड़े सभी संस्थान काम नहीं करेंगे। लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ने भी किया हड़ताल का समर्थन।
5.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध रूप से दिमागी बुखार के कारण इस महीने जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या 84 हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी बीमारी से निपटने के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए है।
6.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के आज 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा लिए जनहितैषी निर्णयों से अवगत कराएगी। कांग्रेस सरकार के छह महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं तथा प्रदेश प्रवक्ता एक साथ पत्रकारवार्ता का आयोजन करेंगे।
7.
महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह आज से 2 जुलाई तक चलेगा। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस सत्र में केवल 12 दिन तक ही सदन की कार्यवाही चलेगी। इस सत्र में कुल 28 विधेयकों पर चर्चा की जाएगी, जो विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम सत्र होगा। 18 जून को मानसून सत्र के दौरान एक पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार ने आम चुनावों के मद्देनजर पिछले सत्र में इसे पेश नहीं किया था। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हैं।
8.
दिल्ली हाइकोर्ट में आज एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की उस याचिका पर सुनवाई होनी है जिसमे पीड़िता ने 22 हफ्ते से ज़्यादा के गर्भ की गर्भपात कराने की मांग की है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान एम्स से इस मामले में एक चिकित्सा बोर्ड गठित कर ये जांच करने का आदेश दिया था कि क्या पीड़िता का गर्भपात कराना जरूरी है।
9.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानि आज आधी रात को गुजरात तट पर पहुंचने से पहले चक्रवात वायु के अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि रविवार सुबह तक चक्रवात पोरबंदर से करीब 470 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, द्वारका से 440 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम और भुज से 545 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था। इसके अनुसार चक्रवात बीते छह घंटे में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।
10.
पाकिस्तान का चुनाव आयोग पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के उपाध्यक्ष के तौर पर मरियम नवाज की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम को पार्टी के किसी पद को संभालने के लिए अयोग्य बताया गया है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्यों की ओर से दायर याचिका पर मुख्य चुनाव आयोग की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ ने 10 मई को सुनवाई की थी।