हर साल मुंबई में हजारों लोग बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आते हैं, जिनमें से कुछ ही फिल्मों में दिखाई देते हैं और कुछ फिल्में ना मिलने पर टीवी पर स्टार बन जाते हैं. वैसे भी आज टीवी से कई स्टार फिल्मों तक पहुंच चुके हैं, मगर कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम करने कि लिए अपने अच्छे खासे टीवी करियर को भी बर्बाद कर दिया. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको टीवी के उन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने फिल्मों के लालच में टीवी सीरियल के काम को भी छोड़ दिया और पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हो गए.



अमन वर्माः  एक वक्त था जब अमन वर्मा टीवी का एक मशहूर नाम था और उनके लाखों चाहने वाले थे. टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता था, जिसके बाद अमन ने फिल्मों में काम करना शूरू कर दिया. उन्होंने 'बागबान' और 'संधर्ष' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों से उनके करियर को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा और वो एक साइड हीरो बनकर रह गए.



अमर उपाध्यायः एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहीर बनकर हर घर में मशहूर होने वाले अमर उपाध्याय ने खूब वाहवाही लूटी. सीरियल में हिट होने के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और सब बर्बाद कर लिया.



राजीव खंडेलवालः अब बात करते हैं राजीव खंडेलवाल की जिन्होंने एकता कपूर के 'कहीं तो होगा' में सूजल का किरदार निभाया था, इस किरदार की वजह से वो लड़कियों के बीच काफी मशहूर हो गए थे. हालांकि राजीव ने फिल्म 'आमिर' से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया.



गुरमीत चौधरीः साल 2008 में टीवी सीरियल 'रामायण' में गुरमीत चौधरी ने राम का किरदार निभाया था, जिसके बाद गुरमीत ने कई और सीरियल्स में भी काम किया और सफलता हासिल की. फिर गुरमीत ने बॉलीवुड का रास्ता अपनाया मगर उन्हें ज्यादा फिल्मों में काम नहीं मिला.