(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी पर आयकर विभाग का शिकंजा, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Mukhtar Ansari News: गाजीपुर में गणेश दत्त मिश्रा के नाम दर्ज संपत्ति 0.207 हेक्टेयर है. रिकॉर्ड खंगालने पर अधिकारियों ने पाया कि कपूरपुर मौजा में जमीन की रजिस्ट्री 25 नवंबर, 2017 को हुई थी.
Mukhtar Ansari Benami Poperty: उत्तर प्रदेश (UP) में बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के खिलाफ शासन-प्रशासन की ओर से कार्रवाई चल ही रही थी, इस बीच अब आयकर विभाग (IT) का शिकंजा भी कसता जा रहा है. मुख्तार अंसारी की पिछले दिनों 125 करोड़ की संपत्ति चिन्हित की गई थी, जो किसी अन्य के नाम पर खरीदी गई थी. ऐसे ही एक जमीन सदर कोतवाली इलाके के कपूरपुर मौजा में दो आराजी नंबर गणेश दत्त मिश्रा (Ganesh Dutt Mishra) के नाम से खरीदी की गई थी, जो बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत जांच में मुख्तार अंसारी की संपत्ति पाई गई.
इसको लेकर आयकर विभाग लखनऊ की टीम की ओर से उस जमीन को गाजीपुर पुलिस और राजस्व विभाग के सहयोग से कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि यह आराजी नंबर नानजेडए की जमीन है, जो सरकारी जमीन होती है. इसकी खरीद बिक्री नहीं की जा सकती है. इसके बावजूद इस जमीन को गणेश जप मिश्रा के नाम से रजिस्ट्री किया गया था.
आयकर विभाग ने बांदा जेल में भेजा था नोटिस
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को आयकर विभाग ने बांदा जेल में नोटिस भेजा था, जहां वह वर्तमान में बंद है. नोटिस विभाग की कार्यवाही से संबंधित थी, जिसमें अंसारी की 12 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई थी. पता चला कि संपत्ति गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है. नोटिस में जांच के लिए मिश्रा के साथ अंसारी के संबंध का ब्योरा मांगा गया था. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी.
साल 2017 में हुई थी जमीन की रजिस्ट्री
आईटी के सूत्रों ने कहा कि अंसारी की 23 और बेनामी संपत्तियों का पता लगाया गया. सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में मिश्रा के नाम दर्ज संपत्ति 0.207 हेक्टेयर है और इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है. रिकॉर्ड खंगालने पर अधिकारियों ने पाया कि कपूरपुर मौजा में जमीन की रजिस्ट्री 25 नवंबर, 2017 को हुई थी. मिश्रा ने सुषमा और गीता राय से 3.71 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. उनकी भूमिका आगाज कंस्ट्रक्शन के वित्तीय लेन-देन की जांच के दौरान भी सामने आई. इसमें मुख्तार की पत्नी अफसान अंसारी के पास 1,500 शेयर, ससुर जमशेद रजा के पास 3,425 शेयर और बेटे अब्बास अंसारी के पास 19,170 शेयर हैं.
गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर कई संपत्ति दर्ज
कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिश्रा के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और मिश्रा की 90 लाख रुपये की संपत्ति गिरवी रख दी थी. सूत्रों ने कहा, इन सभी बिंदुओं पर अंसारी से जवाब मांगा गया था. आइटी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 2021 में मुख्तार, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिश्रा, मुख्तार का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, जिसके नाम पर उसकी कई संपत्तियां दर्ज हैं. अभी तक मुख्तार और उसके साथियों की राज्य भर से 290 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह का बड़ा दावा, अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप