Income Tax Department raid in Agra: आगरा में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. शू कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था जो लगातार तीसरे दिन भी जारी है. अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने करीब 80 करोड रुपये कैश बरामद किया है. आयकर विभाग की टीम को छापे के दौरान करोड़ों रुपये के कैश में लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं.
कारोबार में पर्चियां के जरिए करोड़ों रुपये का कैश में लेनदेन होता है. आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये की पर्चियां को जब्त किया है, जो जूता कारोबार में लेनदेन में काम आती थी. पर्चियां के जरिए जूता कारोबारी करोड़ों रुपये का लेनदेन करते थे. अब उन पर्चियां को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. जूता कारोबार में करोड़ों रुपये की पर्चियां बरामद हुए, जिसमें कम कमीशन पर पूरा खेल होता था.
आयकर विभाग की लगातार कार्रवाई में अब राज खुलने लगे हैं. आयकर विभाग की टीम ने अब तक जूता कारोबारी के यहां से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जरूरी दस्तावेज और करोड़ों रुपये के लेनदेन की पर्चियां को बरामद कर लिया है, जिन्हें जांच के लिए आगे भेजा जा रहा है.
हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिकल के यहां से हुआ बरामद?
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढंग, मशु फुटवेयर और बीके शूज के यहां से बरामद हुआ है. छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के हाथ लगी करोड़ की पर्चियां में साक्ष्य मिले हैं कि बड़े जूता कारोबारी छोटे छोटे व्यापारियों को पर्ची के जरिए भुगतान करते थे और जरूरत के हिसाब से छोटे कारोबारी उन पर्चियां को भुनाते थे. यह पूरा खेल मामूली सी कमीशन के द्वारा चला था.
बड़े जूता कारोबारी की फैक्ट्री से लेकर गली-गली तक जूते के छोटे-छोटे कारखाने तक पर्ची का पूरा खेल खेला जा रहा था, जिसके साक्ष्य आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. बताया गया है कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढांक है, यहां से करोड़ों रुपये की पर्चियां बरामद हुई हैं.
आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जा रही है और कब धीरे-धीरे कर राज खुलने लगे हैं. हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढंक के यहां से सबसे बड़ी बरामदगी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये के पर्चियां की तरफ से लेनदेन के साक्ष्य और टैक्स में हेरा फेरी के सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद से आगरा के जूता उद्योग में हड़कंप की स्थिति है, क्योंकि बरामद हुई पर्चियां में छोटे और बड़े अन्य कई कारोबारी के नाम भी अब सामने आ रहे हैं.
जूता कारोबारियों में भय की स्थिति
तो दूसरे जूता कारोबारी को भी अब कार्रवाई का डर सताने लगा है. करोड़ों रुपये की पर्ची से लेनदेन में टैक्स में हेरा फेरी की जाती थी, जिसमें कई और जूता कारोबारी के नाम अब सामने आ रहे हैं. हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढंग का शू मैटेरियल का बड़ा कारोबार है, जिसकी बड़े पैमाने पर सप्लाई की जाती है और बड़े से लेकर छोटा कारोबारी जुड़ा हुआ है. अब जैसे राज खुलने लगे हैं, तो जूता कारोबार से जुड़े अन्य व्यापारियों में भी भय की स्थिति पैदा हो रही है.
ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी को अपने साथ क्यों लाई BJP? गृह मंत्री के दावे से हुआ बड़ी रणनीति का खुलासा