Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जीएसटी इंटेलिजेंस के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पार्ट टू कार्रवाई में देर रात तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों के आने का सिलसिला जारी रहा. इनकम टैक्स के अधिकारी समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के इत्र कारखाने में दस्तावेजों की जांच कर उनके घर पहुंचे. दूसरे इत्र कारोबारी फैजान मलिक के घर पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. 


सोना बरामद होने की आशंका
सूत्रों की माने तो इत्र कारोबारी फैजान मलिक के घर पर बड़ी मात्रा में सोना बरामद होने की आशंका से टीम के कई सदस्य पुलिस बल के साथ पहुंचते नजर आए. मीडिया ने जब मलिक मिंया के घर पहुंच रही टीम से जाना चाहा कि कार्रवाई कबतक चल सकती है. टीम के सदस्यों ने दबी जुबान में कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. जब पूछा गया कि टीम किस डिपार्टमेंट की है तो उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की है. बताया जा रहा है कि दोनों इत्र कारोबारी के घर इनकम टैक्स की टीमों ने कन्नौज के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.


इससे पहले आयकर विभाग की टीमों में इत्र और गुटखा कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ रुपये की नगदी और सोना चांदी बरामद की थी.


ये भी पढ़ें:


​​Ghaziabad Crime: पत्नी और बहन के सामने युवक को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, जानिए आरोपी ने कैसे बुलाया था घर


Delhi Crime: ट्यूशन पढ़ने गई थी बेटी, लौटी तो मां खून से लथपथ मिली , दिल्ली में हुई यह दिल दहला देने वाली वारदात