Lucknow: लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी विवेक लधानी और सौरभ लधानी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. ये छापेमारी इन व्यापारियों के लखनऊ,उन्नाव,नोएडा, आगरा,बरेली,दिल्ली और गुरुग्राम के ठिकानों पर जा रही है. लधानी ग्रुप का लखनऊ के सफेदाबाद में कोका कोला का बॉटलिंग प्लांट है.वहीं उनका कोका कोला के किनले का वाटर प्लांट है.लधानी ग्रुप का लखनऊ, नोएडा और उन्नाव समेत कई शहरों में रियल एस्टेट का कारोबार भी है. 


आयकर विभाग की छापेमारी


इनकम टैक्स की टीम लधानी के आगरा के लाजपत कुंज के बी-ब्लॉक में नौ नंबर की कोठी पर छापेमारी करने पहुंची.यह कोठी गुलाबचंद लधानी की है.वह कोका कोला कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं.लधानी ग्रुप के अलावा उनके लखनऊ स्थित गोमती नगर वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की.सौरभ लधानी और विवेक लधानी  के ठिकानों के अलावा लखनऊ के रिवरसाइड मॉल में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की.आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को आगरा के लाजपतकुंज में कोका कोला कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापा मारा.छापेमारी को पहुंची टीमों को देखकर कॉलोनी में आसपास के लोगों में खलबली मच गई.


इसके अलावा अयोध्या के चांदपुर स्थित लधानी ग्रुप से जुड़े अमृत बॉटलर्स पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा. शुक्रवार सुबह आयकर विभाग के टीम अचानक वहां पहुंची और छानबीन करने लगीं.


मंगलवार को भी पड़े थे छापे


इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने हवाला कारोबार पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ,कानपुर और बाराबंकी जिले में चार जगहों पर छापा मारा था. आयकर की टीमों ने लखनऊ के चौक में बाला जी शक्ति बुलियंस एंड ज्वैलर्स और लल्लू मल बुलियंस एंड ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापे मारे थे. वहीं कानपुर में मुख्य हवाला आपरेटर भवानी शंकर पुरोहित के ठिकाने पर छापे मारे गए. बाराबंकी में भी हवाला से जुड़े एक ग्राहक के ठिकाने पर छापा मारा गया.छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नगदी, ज्वैलरी और फारेन गोल्ड के दस्तावेज बरामद हुए थे. यह कार्रवाई रविवार देर रात लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस की गिरफ्त में आए दो हवाला आपरेटर की गिरफ्तारी के बाद की गई थी. दोनों ऑपरेटरों के पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये बरामद किए गए थे. 


ये भी पढ़ें


Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग पर कार्बन डेटिंग का फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई


Mulayam Singh Yadav Health: अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा- नेता जी के स्वास्थ्य में है सुधार, उन्हें दुआओं की जरूरत