कानपुर: SNK ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, 500 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
UP News: कानपुर में आयकर विभाग ने पान मसाला कारोबारी ग्रुप SnK के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. ये रेड कानपुर, मुंबई, कन्नौज समेत नोएडा में की गई.

Kanpur News: कानपुर में इस समय कारोबारियों की दिलों की धड़कने बढ़ी हुई है, दअरसल एक बड़े पान मसाला कारोबारी ग्रुप snk के अलग अलग ठिकानों पर पिछले 5 दिनों से आयकर विभाग छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी को लेकर जांच में जुटा हुआ है.
आज भी छठे दिन ये रेड जारी है, कारोबारी ग्रुप का snk पान मसाला के सभी मालिकों और उनके साथ कारोबार में जुड़े सभी व्यापारी इस कार्यवाही की ज़द में है. कत्था, सुपाड़ी, तम्बाकू ओर इत्र की सप्लाई देने वाले कारोबारी भी अधिकारियों की रडार पर हैं.
रेड के छठें दिन कारोबारी के 5 ठिकानों पर छापेमारी
शहर के प्रमुख पान मसाला कारोबारी snk के लगभग 20 ठिकानों पर आयकर की टीम मौजूद है. जिसमें से तकरीबन 15 ठिकानों पर रेड की जा चुकी है और सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी जुटा ली गई है. इसके साथ ही छठे दिन की रेड में कारोबारी के 5 ठिकानों पर अभी भी रेड जारी है. ये रेड कारोबारी की टैक्स चोरी के सिलसिले में की जा रही है. इस रेड का दायरा मुंबई, कन्नौज, नोएडा समेत कानपुर शहर में हो रही है. जिसमें कारोबारी की फैक्ट्री, गोदाम ,ऑफिस और घर शामिल हैं.
इस छापेमारी में तकरीबन 500 करोड़ की टैक्स चोरी की बात सामने आई है. सूत्रों की माने तो कारोबारी ने अपने नौकरों के नाम पर भी गुप्त संपत्ति बना रखी थी, जिसके चलते कारोबारी के कुछ सर्वेंट्स से भी पूछताछ की जा रही है. ये संपत्तियां भी करोड़ों रुपए की बताया जा रही है. वहीं इस रेड में फोरेंसिक के एक्सपर्ट भी शामिल हैं. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के माध्यम से लैपटॉप , मोबाइल और कम्यूटर से डाटा रिकवर कर उसे इकट्ठा किया जा रहा है.
हाई सिक्यूरिटी डोर्स की जांच की जा रही है
इसके साथ ही घरों में मौजूद हाई सिक्यूरिटी डोर्स, तिजोरियों को भी खंगाला जा रहा है. जिसमे अहम और जरूरी जानकारी होने की उम्मीद है. वहीं जीएसटी विभाग ने भी साल 2024 में snk कारोबारी के घर में छापेमारी की थी, जिसके चलते कारोबारी के ठिकानों से करोड़ों रुपए की चोरी के चलते कार्यवाही की गई थी. फिलहाल रेड जारी है अब देखना है की रेड बंद होते होते कारोबारी के पास से कितने रुपए की टैक्स चोरी सामने आती है.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह के बेटे नाम पर BJP विधायक से की 5 लाख की डिमांड, दिल्ली आने का न्योता दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
