IT Raid in UP: यूपी में सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, अब इन नेताओं के घर पड़ी रेड
आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव हारते देख बीजेपी छापेमारी करवा रही है.
IT Raid: समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर आयकर छापेमारी की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. मैनपुरी में मनोज यादव की फर्म और लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी जैनेंद्र सिंह उर्फ नीटू यादव के गोमतीनगर स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीमें पहुंची, जबकि मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई.
राजीव राय के घर हुई छापेमारी
इन तीनों नेताओं पर आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई थी. मऊ में राजीव राय के घर पर आयकर विभाग की टीम नेता की वेशभूषा में पहुंची थी. हालांकि, 36 घंटे की पड़ताल के बाद आयकर विभाग के हाथ कुछ खास जानकारियां नहीं लगी. राजीव राय ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों को उनके घर से कुल 76600 रुपये नकद मिले थे जिसमें से 17600 रुपया उनका था और बाकी स्टाफ के लोगों का था.
मैनपुरी में भी हुई कार्रवाई
उधर, मैनपुरी में अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव और नीटू यादव के दो मकानों पर भी कार्रवाई की गई. नीटू यादव और उनके परिवार के लोगों को मकान में ही नजरबंद करके रखा गया. उन्हें किसी से भी मिलने जुलने नहीं दिया गया. सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए. नीटू से मिलने आए लोगों को भी भीतर नहीं आने दिया गया.
अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव हारते देख बीजेपी छापेमारी करवा रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भी केंद्रीय एजेंसियां चुनाव लड़ रही थीं और यहां उत्तर प्रदेश में भी केंद्रीय एजेंसियां ही चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब-जब बीजेपी को अपनी हार सामने दिखती है तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का सहारा लिया जाता है.
ये भी पढ़ें