Uttarakhand News: व्यापारी नारंग के घर से 78 घंटे बाद लौटी आयकर विभाग की टीम, दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी
Uttarakhand IT Raid: विनायक प्लाईवुड और विनायक ट्रांसपोर्ट के पार्टनर गुलशन नारंग के घर पर आयकर विभाग की टीम ने चौथे दिन अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है. कुछ जरुरी कागज को जब्त कर अपने साथ ले गई.
![Uttarakhand News: व्यापारी नारंग के घर से 78 घंटे बाद लौटी आयकर विभाग की टीम, दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी Income Tax Department team action completed at two locations of Vinayak Plywood businessman narang ann Uttarakhand News: व्यापारी नारंग के घर से 78 घंटे बाद लौटी आयकर विभाग की टीम, दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/77000f434ef60ea0a807a35c220655ad1716738547654664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand IT Raid News: आयकर विभाग की टीम ने 23 मई की सुबह 09:30 बजे उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में विनायक प्लाईवुड और विनायक ट्रांसपोर्ट के पार्टनरों के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग की टीम ने चार ठिकानों में से चौथे दिन दूसरे ठिकानें पर अपनी कार्रवाई करने के बाद आईटी विभाग वापस लौट गई, जबकि दो ठिकानों पर अब भी जांच चल रही है.
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में विनायक प्लाईवुड और विनायक ट्रांसपोर्ट के पार्टनर गुलशन नारंग, उनके पुत्र रोनिक नारंग और सौरभ गाबा के नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइन कॉलोनी, मॉडल कॉलोनी और एलाइंस कॉलोनी में आयकर विभाग की टीम ने 23 मई को सुबह 09:30 बजे छापेमारी की थी, लेकिन व्यापारी सौरभ गाबा का घर बंद था. आयकर विभाग की टीम ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्रक नहीं हो पाया, जिसके बाद टीम ने उनके घर को 24 मई को सील कर दिया और 25 मई को सौरभ के भाई नितिन गाबा के मौजूदगी में घर की सील खोलकर जांच शुरू कर दी.
मॉडल कॉलोनी में जांच जारी है
वहीं टीम ने 24 मई को नारंग फर्नीचर मार्ट और 26 मई की दोपहर दो बजे नारंग परिवार के सिविल लाइन वाले घर पर अपनी कार्रवाई पूरी कर अपने साथ एक मोबाइल फोन, एक डायरी और जरूरी दस्तावेज लेकर लौट गई, जबकि दो टीमें एलाइंस कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी में अब भी जांच कर रही है.
आयकर विभाग की टीम डायरी ले गई साथ
विनायक प्लाईवुड और विनायक ट्रांसपोर्ट के पार्टनर गुलशन नारंग के घर पर आयकर विभाग की टीम ने चौथे दिन अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है. आयकर विभाग की टीम ने गुलशन नारंग के घर से एक डायरी, एक मोबाइल फोन और कुछ जरुरी कागज को जब्त कर अपने साथ ले गई. वहीं सूत्रों की मानें तो टीम को घर से 3 लाख 30 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए थे, जो लिखित पढ़त के बाद नारंग परिवार को वापस कर दिए.
रौनक की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके घर से लौटी टीम
आयकर विभाग की कार्रवाई के चौथे विनायक प्लाईवुड के पार्टनर रोनिक नारंग की तबीयत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने उत्तराखंड पुलिस के दो जवानों के साथ अस्पताल भेजा, जहां अस्पताल प्रशासन ने रोनिक नारंग को भर्ती कर दिया. रोनिक की तबीयत बिगड़ने के कुछ घंटे बाद ही आयकर विभाग की उनके घर से लौट गई.
आयकर विभाग की टीम ने नारंग और गाबा परिवार के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. आज दोपहर दो बजे तक नारंग परिवार के घर पर कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम घर लौट गई है. अब तक दो ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई पूरी कर ली है. जबकि दो ठिकानों पर कागजी कार्रवाई अन्तिम चरण में है. वो भी जल्द ही खत्म हो जाएगी.
(वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती में वोट डालते समय VVPAT की फोटो क्लिक कर फेसबुक पर किया वायरल, गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)