Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की बहन के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, घर पर लटका मिला ताला
UP News: सपा नेता आजम खान के घर आज सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इस बीच लखनऊ में आजम खान की बहन के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है.
Income Tax Department Raid In UP: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. आज सुबह 7 बजे से ही उनकी रामपुर आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार अब उनकी बहन के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम लखनऊ में कैसरबाग के रिवर बैंक कालोनी पहुंची है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि आजम खां की बहन के घर पर ताला मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम खाली हाथी ही वापस लौट गई है. वहीं कैसरबाग के रिवर बैंक कालोनी में आजम खां की बहन के घर को पहले ही नगर निगम की ओर से खाली कराया जा चुका है. सपा नेता आजम खान पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है.
आजम के करीबी पर भी छापेमारी की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई कर रही हैं. आजम खान की बहन के अलावा सपा विधायक और आजम खान के करीबी नसीर खान पर भी अयकर विभाग ने कार्रवाई की है. नसीर खान के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक हैं.
सुबह से ही हो रही छापेमारी की कार्रवाई
फिलहाल अज सुबह से ही आजम खान के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार आजम खान और उनका परिवार घर पर ही मौजूद हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेरने के साथ ही किलेबंदी कर दी है. ऐसे में किसी को भी घर के अंदर आने और घर से बाहर जाने की कोई इजाजत नहीं है. जानकारी के अनुसार आजम खान पर लगभग 92 मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच जुबानी जंग, सपा नेता के बयान पर बोले- हम मारते...