Azam Khan IT Raid: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. बुधवार की सुबह जब आयकर विभाग की टीम, केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आजम खान के घर पहुंची तो अधिकारियों ने सपा नेता को अपना परिचय दिया. इन अधिकारियों ने बताया कि वो यहां पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में हुए आयकर चोरी की शिकायत की जांच करने के लिए आए हैं. इस पर सपा नेता ने कहा कि 'मैं तो फकीर आदमी हूं'.


इनकम टैक्स की टीम आज सुबह 7.30 बजे रामपुर स्थित आजम खान के घर पर पहुंची तो सपा नेता अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे. जिसके बाद आयकर विभाग ने बताया कि वो यहां मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में टैक्स चोरी की जांच करने आए हैं. इस पर आजम खान ने कहा, "मैंने तो रामपुर के लोगों के हाथ में कलम देने का काम किया है.. मैं फकीर आदमी हूं.. मेरे घर में आपको क्या मिलेगा?"


आजम खान ने अधिकारियों से क्या कहा?


आजम ने कहा, "मेरा तो सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट है जिसमें मेरी पेंशन आती है, इसके अलावा मेरा दुनिया भर में कोई बैंक अकाउंट भी नहीं है. मैंने शिक्षा का काम करने के लिए लोगों से अपना दामन फैला कर भीख मांगी है.. चंदा लिया है और यह यूनिवर्सिटी बनाई है. घर में आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंज़ीन फातिमा भी मौजूद थीं जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हैं. तंजीन फातिमा का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है. इसके अलावा आज़म खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म भी वहीं मौजूद हैं.''


आजम ने लगाया फंसाने का आरोप


आयकर विभाग की कार्रवाई पर आजम खान के परिवार ने कहा कि हमें राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाया जा रहा है. शिक्षा का काम हमने किया है कोई अपराध नहीं किया है. आज़म खान और उनके परिवार से औपचारिक बात करने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर मे रखे कागज़ात की जानकारी लेने शुरू की और घर में रखे गहनों के बारे में भी पूछताछ की. गहनों के मूल्य आंकलन के लिए लखनऊ से गोल्ड एक्सपर्ट की एक टीम भी आज़म खान के घर बुलाई गई है. आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है.


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की बहन के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, घर पर लटका मिला ताला