प्रयागराज के कई प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सर्वे किया है. आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने दर्जन भर जगहों पर सर्वे किया. हालांकि आधिकारिक तौर पर इनकम टैक्स विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है.


सूत्रों के मुताबिक वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, कानपुर और प्रयागराज में इनकम टैक्स के करीब 100 से अधिक सदस्यों की 10 टीमों ने छापेमारी की है. इनकम टैक्स की टीमों ने कारोबार से जुड़ी फाइलों को खंगाला और कुछ कागजात भी कब्जे में लिए हैं.


सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में लाउदर रोड स्थित एक प्रकाशक के आवास, नैनी और बमरौली स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई. सिविल लाइन स्थित तीन ज्वैलरी शॉप में भी इनकम टैक्स की टीमों ने सर्वे किया.


दो प्रकाशकों के चर्च लेन और कटरा स्थित प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई. जीरो रोड स्थित कागज के एक बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भी जांच पड़ताल हुई. कटरा के एक अन्य कारोबारी के यहां भी आयकर की टीम पहुंची और जांच की.


इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. सूत्रों के मुताबिक प्रकाशक का बड़ा कारोबार है. वह दूसरे शहरों में रियल स्टेट का भी काम करते हैं.


इनकम टैक्स को लेकर बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात सामने आने पर कार्रवाई हो रही है. सूत्रों के मुताबिक अभी 2 दिन तक इनकम टैक्स की टीमें जांच पड़ताल जारी रखेंगी.