लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद और गोरखपुर जनपदों में कोविड-19 के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा टीका उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक सतर्कता ही बचाव है. उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं. कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए. आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन 'कोल्ड चेन' (नियत तापमान पर रखने की व्यवस्था) को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिये बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए, साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिये स्थापित किये जा रहे भंडारण केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं.


यूपी में अबतक 7967 लोगों की मौत


बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत हो गई और 1824 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7967 हो गई है.


ये भी पढ़ें-



भारत बंद का यूपी में कैसा है असर? जानें- लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अलग-अलग शहरों का हाल


सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा-'आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थाली भरने वालों की बीच संघर्ष'