(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agra News: आगरा में बढ़ते प्रदूषण का साइड इफेक्ट, अस्पतालों में सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या
उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रदूषण चरम पर है. इस कारण अस्पतालों में सांस के मरीजों की लाइन लगी हुई है. वहीं डॉक्टरों का भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सांस की तकलीफ वाले मरीज बढ़े हैं.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बढ़ता वायु प्रदूषण सांस के रोगियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आलम ये है कि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस के मरीज की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. रोज काफी संख्या में मरीज सांस लेने में हो रही तकलीफ को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है
वहीं डॉक्टरों का भी कहना है कि प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज में 45 मरीज भर्ती है और ओपीडी में हर रोज मरीज डॉक्टर के पास पहुंच रहे है.
टीबी और चेस्ट विभाग में भी मरीजो की संख्या में हुआ इजाफा
एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी और चेस्ट विभाग में भी मरीजो की संख्या बढ़ी है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के कारण सांस के मरीज रोजाना बढे रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक पॉल्यूशन के कारण मरीजो की सांस फूल रही है जिसके लिए उनको सलाह जी जा रही है. साथ ही अगर कोई मरीज गंभीर है तो उसे भर्ती किया जा रहा है.
वहीं डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए आये लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही है. सांस रोग तो पहले से था पर कुछ दिन से परेशानी बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ें