IND vs AUS Final: विश्व कप फाइनल से पहले काशी के ज्योतिषाचार्य की बड़ी भविष्यवाणी, जानें किसकी हो रही जीत
UP News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप फाइनल से पहले काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि 2011 की परिस्थितियां दोहराई जाएंगी.
Varanasi News: वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई है. वहीं भारतीय फैंस इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशी के ज्योतिषाचार्य ने विश्व कप फाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. विश्वकप प्रारंभ होने से पहले भी काशी के ज्योतिषों ने भारत और अन्य टीमों के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसमें ज्यादातर भविष्यवाणी सही साबित हुई थी.
भारत के पक्ष में राशियां: ज्योतिषाचार्य
पिछले कई पीढ़ियों से काशी में ज्योतिष विद्या के जानकार माने जाने वाले पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि 'भगवान काशी विश्वनाथ से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हो. वहीं ज्योतिष विद्या के अनुसार इस समय बृहस्पति मेष राशि और राहु मीन राशि में मौजूद है और शनि राशि अपने मूल त्रिकोण राशि में मौजूद है. इसके अलावा मंगल राशि भी वृश्चिक राशि के साथ है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भी राशि अनुकूल ही है. इसलिए निश्चित तौर पर आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में एक कड़ा रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है, लेकिन परिणाम भारत के पक्ष में बनने की ज्यादा स्थितियां देखी जा रही हैं.'
2011 में भी कुछ ऐसी ही थी स्थितियां
पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह भी बताया कि '2011 विश्व कप मुकाबले में भारत की जीत के दौरान कुछ ऐसी ही स्थितियां बनी थी. जब बृहस्पति मेष राशि और और राहु मीन राशि में था. निश्चित ही ग्रहों के अनुसार आज भारत को फायदा मिल सकता है और इतिहास रचते हुए भारत तीसरी बार विश्व कप जीत सकता है. इसके अलावा हम सभी भारतीय भी यही चाहते हैं कि भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया को परास्त करते हुए तीसरी बार विश्व कप जीते और भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान और भी ऊंचा हो.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'सपा का सफाया करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य काफी', उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कसा तंज