IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में बदलेगा यूपी का 40 साल पुराना इतिहास, अब दिखा है टीम इंडिया में दबदबा
ICC World Cup 2023 Final: भारतीय क्रिकेट टीम आज विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से आमना-सामना करने उतरेगी. इस दौरान यूपी के रहने वाले तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में अहम योगदान निभाएंगे.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत की मेजबानी में आज वनडे क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाना है. जिसमें इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए अपने सभी मैच जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम और विश्वकप की शुरुआत में खराब प्रदर्शन कर वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आपस में भिड़ेंगी. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. जो की उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले अमरोहा से आते हैं.
आमतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देश का हर एक क्रिकेट खिलाड़ी संजोता है, वहीं इसे साकार कुछ ही दिग्गज खिलाड़ी कर पाते हैं. ऐसे में विश्व कप टीम में शामिल होना हर दिग्गज खिलाड़ी का सपना होता है. फिलहाल जहां तक बात की जाए उत्तर प्रदेश और क्रिकेट विश्वकप की तो साल 1983 में भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप फतह के दौरान उत्तर प्रदेश से एक भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं था.
2003 में मोहम्मद कैफ थे भारतीय टीम का हिस्सा
वहीं साल 2003 में खेले गए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुआ था. दरअसल साल 2003 में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. जिस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. वहीं साल 2011 की बात करें तो श्रीलंका के साथ खेले गए फाइनल मैच में यूपी के रहने वाले तीन खिलाड़ियों को विश्वकप टीम में जगह मिली थी.
2011 में सुरेश रैना और पीयूष चावला को मिला मौका
साल 2011 के क्रिकेट विश्वकप के दौरान यूपी से भारत के लिए तीन खिलाड़ी चुने गए थे. हालांकि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्रवीण कुमार चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और अंत में उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ी सुरेश रैना और पीयूष चावला टीम में शामिल रहे. वहीं टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की जगह टीम में शान्ताकुमारन श्रीसंत को जगह दी गई.
इस बार यूपी के तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया यूपी का मान
फिलहाल आज होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश में रहने वाले तीन खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. जिनमें कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और सुर्यकुमार यादव शामिल हैं. तीनों ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस ने कई मैचों में भारत की जीत में अहम योगदान दिया है. बता दें कि मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर बंगाल से जुड़ा हुआ है. वहीं सुर्य कुमार यादव मुंबई से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'सपा का सफाया करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य काफी', उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कसा तंज