IND vs AUS World Cup 2023 Final: गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाना है. विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला होने वाला है. भारत की जीत के लिए देशभर में दुआओं का दौर चल रहा है. हर कोई बस भारतीय टीम की जीत की दुआ मांंग रहा है. भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था.
खिलाड़ियों के परिजन भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में यूपी के अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. पूरे देश के साथ-साथ मोहम्मद शमी की मां भी फाइनल में अपने बेटे से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं.
क्या कहा मोहम्मद शमी की मां ने?
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की दुआ करते हुए कहा कि भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को फाइनल मैच में जिताएं और उन्हें खुशी से वर्ल्ड कप के साथ घर वापस लाएं. बता दें कि, मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम 6 मैचों में 23 विकेट हैं. जिसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए गए 7 विकेट भी शामिल हैं.
पीएम मोदी भी रहेंगे स्टेडियम में मौजूद
मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक तीन बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. जोकि सबसे ज्यादा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी समेत कई वीआईपी मैदान में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी स्टेडियम में मौजूद रहने वाले करीब सवा लाख लोग भारतीय टीम का जोश बढ़ाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-