IND vs AUS World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होने वाले हैं. जिसे लेकर पूरे देश में दुआओं का दौर चल रहा है. हर कोई भारतीय टीम की जीत का दुआ कर रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों के घर और गांवों में भी कुछ ऐसा ही माहौल है. हर कोई चाहता है कि उनके चहेते आज देश की झोली में एक और वर्ल्ड कप डालें.
इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूपी के अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी के गांव और घर पर भी दुआओं का दौर चल रहा है. हर कोई टीम की जीत के लिए प्रार्थना करता नजर आ रहा है. पूरे गांव का विश्वास है कि उनका लाल एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाएगा.
"खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे शमी"
मोहम्मद शमी के परिजनों का कहना है कि इस बार शमी 7 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले हैं और इसी के वो खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे. क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा प्रार्थना कर रही हैं उनका बेटे वर्ल्ड के साथ घर वापंस आए. शमी के गांव वालों का भी यही कहना है और हर कोई बस भारतीय टीम की जीत चाहता है.
शानदार फॉर्म में हैं मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने केवल 6 मैचों में ही 23 विकेट अपने नाम किए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई दी. एक बार फिर पूरे देश को शमी से कुछ इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-