ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया की जीत पर मुजफ्फरनगर की इस दुकान पर फ्री में मिलेगा टंगड़ी कबाब, बिरयानी पर भी है ऑफर
IND vs AUS Final 2023: विराट कोहली की लोकप्रियता मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिली है. एक फैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर बिरयानी का स्वाद चखाने की घोषणा की है.
Muzaffarnagar News: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Ahmedabad Narendra Modi Stadium) में ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल (IND vs AUS Final 2023) मुकाबला जारी है. देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर चल रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता दुनिया भर में है. मगर मुजफ्फरनगर में विराट कोहली के एक फैन ने अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर ऑफर दिया हुआ है. वर्ल्ड कप सीरीज में विराट कोहली जब जब जितने रन बनाते थे दुकानदार अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर ग्राहकों को उतने पर्सेंट ही डिस्काउंट देता था.
मुजफ्फरनगर में विराट कोहली के फैन की घोषणा
अब दुकानदार की एक नई घोषणा से बिरयानी का स्वाद चखनेवालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. वर्ल्ड कप सीरीज में विराट कोहली के शतक लगाने पर दुकानदार ने चिकन बिरयानी मुफ्त भी लोगों को खिलाया. मशहूर मकबूल चिकन बिरयानी दुकान से ₹60 में मिलने वाली प्लेट का लोगों ने वर्ल्ड कप में जमकर स्वाद चखा है. दुकानदार दानिश रिजवान ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में भारत की जीत पर बिरयानी खाने वालों को कोंबो पैक में टंगड़ी कबाब मुफ्त मिलेगा.
भारत की जीत पर बिरयानी का मिलेगा कॉम्बो पैक
विराट कोहली के फैन दानिश रिजवान ने बताया कि वर्ल्ड कप जारी रहने तक बिरयानी पर ऑफर रखा था. जितने रन विराट कोहली के बल्ले से लगेंगे बिरयानी पर लोगों को डिस्काउंट मिलेगा. उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि अल्लाह की मदद से वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत पर टंगड़ी कबाब फ्री में बाटेंगे. विशेष ऑफर बिरयानी का रजिस्ट्रेशन करानेवालों को मिलेगा. बिरयानी के बाद एक तरह से कॉम्बो पैक बन जाएगा.
दुकान में ऑफर परोसने की तैयारी खूब जोर-शोर से चल रही है. इंशाल्लाह हमें अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है. कॉम्बो पैक ऑफर की तैयारी न्यूजीलेंड से सेमीफाइनल जीतने के बाद शुरू कर दी गई थी. इस मौके पर बस हम चक दे इंडिया कहना चाहेंगे. फाइनल में विराट कोहली से दोहरे शतक की उम्मीद है.