IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच को लेकर जहां पूरे देश में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है वहीं संत समाज भी वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. धर्मनगर हरिद्वार में साधु संतों ने भारत की जीत को लेकर भगवान शिव का अभिषेक किया और मनसा देवी मंदिर में भारत की जीत को लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है.


सैन समाज ने भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की और टीम को जीत के लिए आशीर्वाद दिया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए हमारे द्वारा शिव का अभिषेक किया गया और मनसा देवी मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. जिससे भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में जीत प्राप्त हो. 


भारत की जीत के लिए देशभर में हो रही दुआएं


रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री भी क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने अहमदाबाद स्टेडियम जा रहे हैं. हम आशा करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत इस मैच को जीत कर देशवासियों को गर्व की अनुभूति करवाए. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल


गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. भारत की जीत के लिए देशभर में दुआएं चल रही हैं. भारत ने अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीता है. आखिरी बार भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल हादसे वाली जगह का दौरा कर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- अभी दो से ढाई दिन लगेंगे अगर सब...