ICC World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जब रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी तो दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ कड़ी व्यक्तिगत जंग भी देखने को मिलेगी. भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ शुरुआत करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.


एक टीम के रूप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है और 12 साल बाद स्वदेश में यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. दूसरी तरफ जब वैश्विक ट्रॉफी की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया का कोई सानी नहीं है और सात फाइनल में पांच खिताब इसका सबूत हैं.
 
अगर आप मैच के वक्त अपने घर नहीं हैं और यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो इसके लिए नोएडा में आपके पास शानदार मौका है. नोएडा में सेक्टर 18 स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस यानी जीआईपी मॉल में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा. इसके अलावा नोएडा से सटे दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. मैच शुरु होने से खत्म होने तक दिखा जाएगा. भारत की जीत पर दुकानदार 20 से 50 फीसदी तक डिसकाउंट भी देंगे.


अब तक 2 बार जीता है वर्ल्ड कप
दीगर है कि कपिल देव ने 1983 में जब लार्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में जगह फाइनल में विजयी छक्का जड़ा तो इससे विश्व क्रिकेट में भारत के दबदबे की शुरुआत की.


ऑस्ट्रेलिया अब तक एकमात्र टीम है जिसने लगातार 11 जीत के साथ खिताब जीता है. टीम ने 2003 और 2007 में यह कारनामा किया था. रोहित की टीम अगर रविवार को खिताब अपने नाम करती है तो विश्व कप के इतिहास में यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनेगी.


Sangmitra Maurya से शादी का दावा करने वाले शख्स ने फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिना तलाक लिए...


प्रधानमंत्री मोदी भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.


यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की.