ICC World Cup 2023 Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले बनारस में धूम, इन दुकानों पर 25% तक की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
IND vs AUS Final: बनारस में इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर यूथ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यूथ में प्लेयर्स पर भारतीय क्रिकेटर्स के बनवाने का क्रेज है.
ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023 Final) 19 नवंबर यानी आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बनारस में भारतीय क्रिकेट फैंस फाइनल मैच को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बनारस में क्रिकेट प्रशंसक भारी संख्या में भारतीय क्रिकेटरों के टैटू बनवाने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के क्रिकेटरों के टैटू बनवाने को लेकर दुकानदारों की तरफ से वर्तमान में 25% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
भारतीय क्रिकेटरों पर 25% पर डिस्काउंट
वाराणसी के अस्सी घाट स्थित टैटू दुकानदार सुमित कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि - भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और हम सभी हिंदुस्तानी चाहते हैं कि भारत इस बार विश्व कप जीते. वहीं क्रिकेट प्रशंसकों में भी विश्व कप मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खास तौर पर फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर टैटू बनवाने के लिए अधिक संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. इस दौरान हमारी तरफ से क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का टैटू बनवाने पर 25% डिस्काउंट दिया जा रहा है.
रोहित, कोहली, गिल के टैटू का क्रेज
इसके अलावा सुमित ने यह भी बताया कि क्रिकेट प्रशंसकों में रोहित शर्मा विराट कोहली सुभमन गिल और विश्व कप ट्रॉफी का टैटू बनवाने के लिए ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारत इस बार विश्व कप ट्रॉफी जरूर जीतेगा और विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटरों के टैटू बनवाने पर हमने 50% डिस्काउंट देने का फैसला किया है.
मुस्लिम महिलाओं ने की भारत की जीत की दुआ
वाराणसी में ही मुस्लिम महिलाओं ने भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी. महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि "जिस तरह हमारी टीम अभी तक सभी मैचों को जीतकर फाइनल मुकाबले में पहुंची है, उसी तरह टीम फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी. इस मौके पर कई महिलाओं ने हाथ उठाकर भारत के जीत की दुआ करते हुए देखा गया.