नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। राजकोट में दूसरा टी 20 जीतने के बाद भारत इस सीरीज में बराबरी पर है और आज का मैच बेहद अहम हो जाता है क्योंकि जो भी टीम इसे जीतेगी वह श्रंखला जीत लेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अगर टी 20 सीरीज सील करनी है तो उन्हें अंतिम मैच हर हाल में जीतना ही होगा।


भारतीय टीम की चिंता है कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। बात करें तो खलील अहमद राजकोट मैच में बुरी तरह से पिटे थे। इसे देखते हुये टीम प्रबंधन खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे। यही नहीं मेजबान टीम को इस मैच में अपने क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना होगा।


नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान की बात की जाये तो यहां अबतक 11 टी-20 मैच खेले गये। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करनेवाली टीम ने जीते।


भारत और बांग्लादेश की संभावित टीमें इस प्रकार हैं..


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर।


बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन।