IND vs ENG World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबला आज लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने जा रहा है, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से अपनी सरकार में हुए कामों को लेकर पीठ थपथपाई तो वहीं यूपी सरकार पर निशाना साधा. 


अखिलेश यादव ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम समेत सपा सरकार में हुए कई कामों का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया था, जहां आज विश्व कप का मुकाबला हो रहा है. उम्मीद है कि बीजेपी की सरकार भी खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रैफिक व्यवस्था करेगी ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े. 


इकाना स्टेडियम का जिक्र कर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इकाना स्टेडियम, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, जनेश्वर पार्क, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट समेत अपनी सरकार में हुए कई कामों का वीडियो शेयर किया और लिखा, "सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है. आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे  खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो."



सपा सरकार को दिया क्रेडिट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर अपनी सरकार में हुए कामों का जिक्र कर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं. भारत इंग्लैंड के मुकाबले से पहले पिछले दिनों अखिलेश यादव इकाना स्टेडियम भी पहुंचे थे, जहां वो हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक इस स्टेडियम का श्रेय लेते हुए कहा था कि "ये स्टेडियम समाजवादियों के द्वारा ही बनवाया गया है, जिसपर लखनऊ, यूपी और देश को लोगों को गर्व है. प्रदेश के लोगों को अपने क्षेत्र में ही वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में मैच देखने को मिलेगा."


IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड विश्व कप मुकाबला देखेंगे सीएम योगी, ये VVIP मेहमान भी होंगे शामिल