IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड विश्व कप मुकाबला देखेंगे सीएम योगी, ये VVIP मेहमान भी होंगे शामिल
ICC Cricket World Cup 2023: लखनऊ में आज होने वाले भारत और इंग्लैड के मुकाबले को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम पहुंचेगे, सीएम योगी के अलावा कई वीआईपी मेहमान आएंगे.
![IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड विश्व कप मुकाबला देखेंगे सीएम योगी, ये VVIP मेहमान भी होंगे शामिल IND vs ENG World Cup 2023 yogi Adityanath watch ICC Cricket World Cup match at Ekana Stadium IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड विश्व कप मुकाबला देखेंगे सीएम योगी, ये VVIP मेहमान भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/85f6ccda4a391052080fc237b36db1041698553108191275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG World Cup 2023: यूपी के लखनऊ (Lucknow) में आज 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का मुकाबला होना है. ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट मैदान में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई रही है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी इस मुकाबले को देखने के लिए आ सकते हैं. सीएम योगी के अलावा इस मैच को देखने के लिए यूपी और देश की कई नामी हस्तियां भी स्टेडियम में पहुंचेगी.
लखनऊ में होने वाले भारत इंग्लैड के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले को देखने के लिए सुबह से ही लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों का पहुंचना शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक मैच के सभी पचास हजार टिकट बिक चुके हैं. पूरा स्टेडियम फुल हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा आज इस मैच को देखने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बीबीसीआई अध्यक्ष रोजर विनी और सचिव जय शाह भी आएंगे.
सीएम योगी समेत कई वीआईपी देखेंगे मैच
मैच से पहले शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव ने स्टेडियम का मुआयना भी किया और इस मैच देखने के लिए आने वाले विशेष अतिथियों व दर्शकों के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया. इस मैच में यूपी के अलावा देश और विदेश से भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
पुलिस ने जारी कि ट्रैफिक एडवाइजरी
भारत और इंग्लैंड के मुकाबले को देखते हुए लखनऊ पुलिस की और से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3800 पुलिसकर्मी लगाये हैं, जिसमे 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी , 35 एसीपी ,143 इंस्पेक्टर , 516 एसआईबी , 21 महिला एसआई, 1776 हेडकोंस्टेबल व कॉन्स्टेबल, 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है.
लखनऊ पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की है. मैच को देखते हुए यहां आसपास के इलाकों में बड़े वाहनों, कमर्शियल वाहनों को शहीद पथ पर प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही शहीद पथ के उतरने व चढ़ने वाली जगहों पर ड्यूटी लगाई गई, लोगों को यहां से उतरने की उम्मीद नहीं होगी. लोगों की सहूलियत के लिए मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेगी जो शहीद पथ, सुशांत गोल्फ सिटी होते हुए हुसदिया जाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)