IND vs PAK T20: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का केस, सीएम योगी ने दिए निर्देश
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiryanath) सरकार ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की जीत पर जश्न मनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा.
IND vs PAK T20 World Cup Match: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय टीम (Indian Team) को बुरी तरह परास्त किया था. 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में इस जीत जश्न मनाया गया. भारत (India) में भी कई जगहों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiryanath) सरकार ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की जीत पर जश्न मनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह (Sedition Law) का मुकदमा चलाया जाएगा.
होगी सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने कहा है कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई होगी. इस बीच सूबे की पुलिस ने इस बाबत 5 जिलों से सात लोगों को गिरफ्तार करके 4 लोगों को हिरासत में लिया है. दरअसल, 24 अक्तूबर को हुए भारत पाक मैच में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर खुशियां मनाई गई थी. यही नहीं पाक समर्थित नारे लगाने के आरोप में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 जिलों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
UP Politics: शिवपाल यादव ने कांग्रेस से दिए गठबंधन के संकेत, बोले- उनके बिना कोई भी पार्टी नहीं बना पाएगी सरकार
बदायूं से लेकर आगरा तक मना जश्न
गिरफ्तार आरोपियों में एक बदायूं का है जिसने मैच वाले दिन यानी 24 अक्तूबर को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की थी और पाकिस्तान के झंडे की फोटो लगाकर जश्न मनाया. वहीं, बरेली के 2 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला और शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज की. सीतापुर में भी पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक अन्य आरोपी बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र का है. आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का समर्थन किया और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अपशब्द लिखा. वहीं, आगरा के जगदीशपुर थाने में दर्ज मुकदमे में आरोप है कि भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई और देश विरोधी नारे लगाए गए.
भारत को मिली थी हार
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच 24 अक्तूबर को टी-20 मैच हुआ था, जिसमें भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद यूपी समेत देशभर में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर पाक की जीत पर खुशियां मनाई थी.
ये भी पढ़ें: