Prayagraj News: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. कप्तान रोहित शर्मा के जांबाज वर्ल्ड कप भारत को दिलाएं, इसके लिए जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर शानदार प्रदर्शन बरकरार रखना होगा. वहीं भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं के साथ ही खास अंदाज में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर बैट लहराते हुए खिलाड़ियों को चीयर अप किया. 


टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई का यह खास कार्यक्रम शहर के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर हुआ. क्रिकेट सिखाने वाले बच्चों ने यहां टीम इंडिया की जीत के लिए खास अंदाज में प्रार्थना की. कोच उदय की अगुवाई में हाथ जोड़कर टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगने के बाद नन्हे क्रिकेटरों ने चीयर अप किया और दौड़ भी लगाई. खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि कप्तान रोहित की सेना आज फिर से कमाल करेगी और देश को एक और वर्ल्ड कप दिलाएगी. 


खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए किया चीयर अप
खिलाड़ियों के मुताबिक उन्हें आज कप्तान रोहित शर्मा के अलावा किंग कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से खास उम्मीदें हैं. इसी तरह शहर के ही केपी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रबंधक और क्रिकेट कोच सोमेश्वर पांडेय सोमू की अगुवाई में खिलाड़ियों ने रोहित की सेना के लिए चीयर अप किया और हवा में बैट लहराते हुए टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दीं. 


भारतीय टीम की जीत के लिए मांगी गई दुआ
 शहर के परेड मैदान पर कोच अजय यादव की स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षुओं ने ग्राउंड पर ही ईश्वर का ध्यान किया. भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं मांगी. कोच अजय यादव के मुताबिक भारतीय टीम यह खिताबी मुकाबला इसलिए जरूर जीतेगी क्योंकि इन दिनों टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विराट कोहली आज अपनी बैटिंग से दक्षिण अफ्रीका को सरप्राइज देने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: Paper Leak मामले में बेदीराम के कनेक्शन पर सुभापसा की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?