पीलीभीत: सोशल मीडिया पर कुंभ स्नान की तस्वीर डालकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
कुंभ मेले में स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पीलीभीत पुलिस ने एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अमरीष मिश्र ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
![पीलीभीत: सोशल मीडिया पर कुंभ स्नान की तस्वीर डालकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज Indecent comment by putting photo of Kumbh Snan on social media in pilibhit case registered पीलीभीत: सोशल मीडिया पर कुंभ स्नान की तस्वीर डालकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/15/de25c519313f3bdc7b79502c43fbfa8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में कुंभ मेले में स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (ब्रज प्रान्त) के जिला अध्यक्ष अमरीष मिश्र ने इस प्रकरण में कोतवाली में एक तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
कोतवाली पुलिस प्रभारी अतर सिंह ने दर्ज मुकदमे के हवाले से बताया कि शहर क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले असलम अंसारी ने पिछले दिनों अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया, जो हिंदू धर्म से जुड़ी आस्था और संस्कृति पर गहरी चोट करता है.
उन्होंने बताया कि आरोप है कि अंसारी द्वारा साझा किए गए पोस्ट में हरिद्वार में हो रहे कुंभ मेले की एक तस्वीर डालकर श्रद्धालुओं के बारे में कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे हिंदू संगठनों में खासा रोष व्याप्त है. सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पोस्ट द्वारा हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है. बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने लिखित तहरीर पर असलम अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)