Jaya Prada News: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा आज मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA) में हाजिर हुईं. उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गया था. आज कोर्ट में जया प्रदा ने अपना वारंट रिकॉल कराते हुए अभद्र टिप्पणी मामले में अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कोर्ट को बताया कि, आरोपी सपा नेताओं को वह जानती हैं और इन्होंने जानबूझ कर साजिश रचते हुए मेरे ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 


बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा कोर्ट में सुबह 11 बजे पहुंच गई थी और कई घंटे कोर्ट के अंदर रही. उन्होंने बयान दर्ज कराते हुए कटघर थाने में 2019 में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को सही बताया और न्यायालय से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस दौरान आरोपी सपा नेताओं में सँभल के पूर्व जिला अध्यक्ष सपा नेता फिरोज़ खान, मुरादाबाद के सपा नेता आरिफ़ उर्फ आरिज़ मौजूद रहे. 


'सपा नेताओं ने षड्यंत्र के तहत की थी अभद्र टिप्पणी'
2019 लोक सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रामपुर के पूर्व सांसद और सपा नेता आजम खान के स्वागत में कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें बोलते हुए फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. कार्यक्रम में कई अन्य सपा नेता भी शामिल थे. आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद पर सपा नेताओं ने षड्यंत्र के तहत अभद्र टिप्पणी की थी.


इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता डॉक्टर एसटी हसन, सपा नेता मोहम्मद आजम खान, सपा नेता अब्दुल्लाह आजम, सँभल के सपा नेता फिरोज खान और कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आरिफ और रामपुर के पूर्व नगर पालिकक अध्यक्ष अजहर खान के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में केस दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. मामले में आज फ़िल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने अपने अधिवक्ता वैभव अग्रवाल और अभिषेक भटनागर के साथ कोर्ट पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराये.


ये भी पढे़ं: 'मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, तुम्हारा राज खत्म...' सपा विधायक महबूब अली का बयान