Independence Day 2021 Security: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गयी है. उसी क्रम में पुलिस कमिश्नर के द्वारा मॉक ड्रिल की गयी और मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया. नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से शुरू की गयी. वहीं, नोएडा डीसीपी नोएडा, डॉग स्क्वायड इंटेलिजेंस ब्यूरो सीआईएसफ और अन्य एजेंसी भी मौजूद रहीं. एनएमआरसी और डीएमआरसी मेट्रो का सघन अभियान चलाया गया. मेट्रो और मेट्रो स्टेशन के अंदर भी डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस की टीमों द्वारा जांच की गई. वहीं, आगामी त्योहारों से पहले से पुलिस हाई अलर्ट हो गयी है.
मेट्रो में चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने मेट्रो में चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान मेट्रो स्टेशन व मेट्रो के अंदर चलाया गया. इस दौरान पुलिस बल ने मेट्रो में बैठी सवारियों की बैग और अन्य सामानों की चेकिंग की. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि, पुलिस की तरफ से औचक निरीक्षण किया गया है. मेट्रो, बस, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्पेशल टीम डॉग स्क्वायड बीडीएस स्क्वायड इंटेलिजेंस पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के साथ मेट्रो में चेकिंग अभियान किया गया.
सुरक्षा एजेंसियां रहीं शामिल
बता दें कि, अभियान के दौरान सीआईएसएफ, पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमों ने मेट्रो में यात्रियों के बैग की तलाशी ली और डॉग स्क्वायड ने मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया. कमिश्नर आलोक कुमार के साथ एडिशनल कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी नोएडा राजेश एस और एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.
Kasganj Farmer: कासगंज के किसान से जब पीएम मोदी ने पूछा, ’अब कितनी बढ़ी आय’, मिला ये जवाब