Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन को तिरंगा की लाइटों में सजाया गया है. तिरंगों की लाइटों में सजा रेलवे स्टेशन जगमगा रहा है.
![Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें Independence Day 2021 Gorakhpur railway station and Ghevar in hues of the tricolour Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/7679ad60a558cc26066521a3130b9e78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2021: पूरा देश कल यानी रविवार को आजादी का जश्न मनाएगा. 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां भी हो चुकी हैं. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस को लोग अपने अंदाज में सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. कहीं रोशनी से जगमग इमारतें दिख रही हैं तो कहीं, पकवानों को तिरंगे के रंग में रंगा जा रहा है. यूपी के गोरखपुर और लखनऊ में भी ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
राजधानी लखनऊ में घेवर को इस बार जश्न-ए-आजादी का रंग दिया गया है. देश की शान तिरंगे के रंग में रंगा घेवर बेहद खूबसूरत लग रहा है. लखनऊ में 'छप्पन भोग' नाम की एक दुकान पर घेवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. घेवर ही नहीं यहां और भी कई मिठाइयों को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. छप्पन भोग से मार्केटिंग और पीआर हेड क्षितिज गुप्ता बताते हैं, ""हमने कई मिठाइयों में बदलाव किया है विशेष तौर पर घेवर में. इस बार हमने मिठाइयों को अलग ट्विस्ट किया है."
Lucknow | Ghevar in hues of the tricolour make an appearance in shops ahead of 75th Independence Day
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2021
"We've did innovation in several sweets, specially in Ghevar. We're following our core values with a little twist," Shitij Gupta, Marketing & PR head, Chhappan Bhog pic.twitter.com/3OVQtxFRsN
तिरंगा वाली लाइटों में सजा गोरखपुर रेलवे स्टेशन
गोरखपुर का रेलवे स्टेशन पर आजादी के जश्न का अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन की इमारत तिरंगे की लाइट से रोशन है. तिरंगा की रोशनी में नहाता हुआ रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है.
Gorakhpur Railway Station illuminated in tricolour, ahead od Independence Day celebrations.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2021
(Photo courtesy: North Eastern Railway) pic.twitter.com/X0CbgtpFqt
ये भी पढ़ें:
यूपी चुनाव: 50 साल से कम उम्र के 'सेनापतियों' के हाथ में है चुनावी कमान, जानें- क्या हैं चुनौतियां?
ED के रडार पर मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां, जल्द हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)