Mau News: मऊ जिले के नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में 551 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दिया. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता समेत सभी भारतीय जनता पार्टी के भी पदाधिकारी और स्कूलों के शिक्षक समेत अभिभावक तक सम्मिलित हुए.


हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए छात्र
मंडल संरक्षक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुधांशु ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है लेकिन इस बार आजादी के अमृत काल में इसका अपना ही अलग महत्व है. इसमें सभी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर लगभग 8 किलोमीटर की यात्रा तय की तथा मुख्यालय के मिर्जाहादीपुरा चौक पर वंदे मातरम के गीत के साथ विसर्जन किया. सभी स्कूलों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में 551 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दिया. 


आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ 551 मीटर का तिरंगा यात्रा निकाला जिसमें सभी लोग बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुए. यह तिरंगा यात्रा अमन शांति और विकास का संदेश देता है. साथ ही उन्होंने मऊ जनपद के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता समेत सभी भारतीय जनता पार्टी के भी पदाधिकारी और स्कूलों के शिक्षक समेत अभिभावक तक सम्मिलित हुए.


ये भी पढ़ें:-


UP: आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- हर चीज का विरोध करते हैं लेकिन...


Agniveer Rally: अग्निवीर भर्ती रैली कोटाद्वार में 19 अगस्त को होगी शुरू, विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने प्र