Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस से पहले ATS ने साजिश को किया बेनकाब, आजमगढ़ से गिरफ्तार किया ISIS आतंकी
UP News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े विस्फोट की योजना बना रहे आईएसआईएस से जुड़े आतंकी सबाउद्दीन आजमी को यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.
Azamgarh News: यूपी एटीएस ने आईएसआई से जुड़े आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम सबाउद्दीन आजमी बताया जा रहा है. जो आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा का रहने वाला है. आतंकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विस्फोट की योजना बना रहा था. बताया जा रहा है कि आतंकी आईएसआई की रिक्रूटर से सीधे संपर्क मे रहता था और आतंक और जिहाद के लिए आरएसएस के लोगों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था. इसके साथ ही आतंकी आजमी मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश करता था.
एआईएमआईएम का सक्रिय सदस्य था आतंकी
बताया जा रहा है कि आतंकी आईएसआईएस के टेलीग्राम चैनल AL SAQR MEDIA के टेलीग्राम चैनल से जुड़ा हुआ था. और एआईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य था. आजमी भारत में आईएसआई की तरह इस्लामिक संगठन बनाने की तैयारी कर रहा था. इसके मंसूबों को नाकाम करते हुए यूपी एटीएस ने सलाउद्दीन आदमी को आजमगढ़ से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल जिले के अधिकारी इस पर बात करने को तैयार नहीं है वहीं परिवार के लोग भी बात नहीं कर रहे हैं.
सलाउद्दीन युवाओं का ब्रेनवाश करके उन्हें आईएसआईएस से जोड़ता था. सबाउद्दीन की फेसबुक जांच में यह भी पता चला कि यह फेसबुक के जरिए बिलाल से बातचीत करता था और बिलाल ने ही उसे आईएसआईएस से जोड़ा था. बिलाल ने सबाउद्दीन के मन में कश्मीर में आतंकियों पर हो रही कार्रवाई और जिहाद के बीज बो दिए थे. वह कश्मीर में मुस्लिमों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने के लिए अक्सर सबाउद्दीन से चर्चा करता था.
सोशल मीडिया पर लेता था आईईडी बनाने की ट्रेनिंग
बताया जा रहा है कि बिलाल ने ही सबाउद्दीन को आईएसआईएस के सदस्य मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का मोबाइल नंबर देकर उससे बातचीत शुरू कराई. मूसा ने सबाउद्दीन को सीरिया में रह रहे आईएसआईएस के सदस्य अबू बकर अल शामी का मोबाइल नंबर दिया. अबू बकर के माध्यम से सबाउद्दीन आईएसआईएस के रिक्रूटर और मुल्तानिया निवासी अबू उमर से जुड़ा. अबू उमर सोशल मीडिया के माध्यम से सबाउद्दीन को हैंड ग्रेनेड और आईईडी बनाने की ट्रेनिंग देता था. इसके साथ ही सबाउद्दीन ने आरएसएस के कई लोगों को टारगेट पर ले रखा था और उनके नाम से मेल आईडी और फेसबुक अकाउंट भी
बना रखे थे.