Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा
Independence Day: देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तिरंगा फहराया है.
![Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा Independence Day 2022 CM Yogi Adityanath hoisted National Flay in Lucknow on completion of 75 years Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/0622326489e5fdfbe025f24270251de61660541522073369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day: देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तिरंगा फहराया है. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ (Lucknow) में विधान भवन में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया है. ध्वजारोहण के बाद विधान भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजना हुआ किया गया. इसके बाद सीएम योगी ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में खास योगादान देने वालों को सम्मानित किया. वहीं उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया. इसके अलावा योग के क्षेत्र में पद्मक्षी स्वामी शिवानंद को भी सम्मानित किया.
CM योगी ने सुहावने मौसम पर कही ये बात
सीएम योगी ने कहा, "हर घर तिंरगा से देश के 130 करोड़ लोगों अपने आन-बान और शान के साथ जुड़े हैं. हम सबको अपने देश पर और देश के संसदीय लोकतंत्र पर गौरव होना चाहिए. हर साल जब उत्सव होता था तो या तो बारिश होती थी या भीषण गर्मी होती थी. लेकिन इस बार का मौसम सुहावना है, यानि प्रकृति भी परमात्मा के साथ मिलकर हम सबको आशीर्वाद दे रही है. पूरे देश ने पीएम मोदी के साथ कोरोना महामारी में साथ दिया. यूपी की जनता ने भी कोरोना काल में पूरा सहयोग किया है."
इस दौरान उन्होंने यूपी के विकास की योजनाओं और अपने सरकार के कामों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में राज्य की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय को दुगुना करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है. ये राज्य को फाइव ट्रिलियन डॉलर इकनोमी बनाने में सहायक होगी. हम अगले पाँच साल में यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)