Har Ghar Tiranga: बस्ती में शुरू हुआ 'हर घर तिरंगा' अभियान, रैली के दौरान बुलडोजर का दिखा जबरदस्त क्रेज
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती (Basti) में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत रैली निकाली गई. इस दौरान बुलडोजर (Bulldozer) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है.
Independence Day 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बुलडोजर (Bulldozer) एक ब्रांड बन कर उभरा है. यूपी ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी बाबा के बुलडोजर की धमक दिख रही है. 'आजादी के अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) सप्ताह में बस्ती (Basti) जिले में बाबा के बुलडोजर का क्रेज देखने को मिल रहा है.
जी हां, अब तक आपने पैदल, बाइक और साइकिल रैली के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन यह तिरंगा यात्रा जरा हटकर थी. दरअसल, गौर ब्लॉक में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर पर तिरंगा लगा कर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 'हर घर तिरंगा' अभियान जनपद भर में बड़े पैमाने पर चल रहा है.
बुलडोजर का क्रेज
इसी क्रम में बीजेपी सांसद बस्ती गौर पहुंचे और तिरंगा लगे बुलडोजर को हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने जिले भर के स्कूलों और सामाजिक संगठन से तिरंगा यात्रा निकाल कर 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की.
बाबा का बुलडोजर जहां अपराधियों में भय का माहौल बनाता है. वहीं, इसे आम लोगों के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता मिल रही है. चाहे कोई रैली हो या हर घर तिरंगा यात्रा हो बुलडोजर के क्रेज देखने को मिल रहा है. एक दर्जन बुलडोजर और तिरंगा लेकर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी, बीजेपी कार्यकर्ता, छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर गांवों, कस्बों से यात्रा निकाली.
जिले में स्वन्त्रता सप्ताह में जहां भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया. वहीं, तिरंगा यात्रा में शामिल होकर लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. देशभक्ति गीतों पर बच्चे, बूढ़े, नौजवान झूम रहे हैं. इस दौरान पुलिस, व्यापारी और सभी वर्ग के लोग भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
क्या बोलीं डीएम?
डीएम प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार मिशन शक्ति के अंतर्गत ये कार्यक्रम जनपद बस्ती में आयोजित किया गया है. इसमें विभिन्न विद्यालयों की बच्चियों ने हमारी महिलाओं ने, हमारी महिला कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया है. मिशन शक्ति को सांकेतिक तौर पर प्रदर्शित करते हुए, जीआईसी से लेकर और स्टेडियम तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
उसके पश्चात स्टेडियम प्रांगण में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान दोनों को किया गया है. साथ ही छोटा सा एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. इस संदेश को हम घर घर तक पहुंचा रहे हैं कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को आप सभी लोग मिलजुलकर मनाए और प्रत्येक घर पर तिरंगा जरूर फहराएं.
ये भी पढ़ें-