Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसके लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसके तहत राजधानी में दर्जनभर मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी. जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल का नाम जारी किया गया है. इसके साथ ही उस सिनेमा हॉल के नंबर के साथ जो फिल्में दिखाई जाएंगी उनके नाम भी बताए गए हैं.
जिलाधिकारी ने दिया आदेश
जिलाधिकारी के तरफ से बताया गया कि "राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पिछले सालों की भांति इस साल भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. उक्त के क्रम में जनपद के मल्टीप्लेक्स में जन-सामान्य हेतु हिन्दी फिचर फिल्म का नि:शुल्क प्रदर्शन प्रथम-आगत-प्रथम-पावत (First come first serve) के आधार पर किया जाएगा. "
इनमें देख सकते हैं फिल्म-
1 आईनाक्स रिवरसाइट, गोमती नगर
2 आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
3 आइनॉक्स काउन, फैजाबाद रोड, चिनहट
4 आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्स.
5 आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग
6 पी०वी०आर० फिनिक्स, आलमबाग
7 पी०वी०आर०, सहारागंज
8 पी० वी० आर० सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
9 सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
10 सिनेपालिस, वन अवध गोमतीनगर
11 वेद मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
12 कृष्णा कार्निदाल, आलमबाग
जिलाधिकारी के आदेश के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में देशभक्ति फिल्म दिखाई जाएगी. जिनमें से कृष्णा कार्निदाल (आलमबाग) सिनेमा हॉल में "मैच ऑफ लाइफ" फिल्म दिखाई जाएगी. इनके अलावा अन्य सभी सिनेमा हॉल में रॉकेटरी फिल्म दिखाई जाएगी.