एक्सप्लोरर
Advertisement
Independence Day 2022: CM योगी बोले- हम सबका साथ, सबका विकास की भावना से आगे बढ़े, यहां पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें
Independence Day 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान यूपी के विकास कई योजनाओं का जिक्र किया. हम आपको उनके संबोधन की बड़ी बातें बता रहे हैं.
Independence Day 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की आजादी के 75 साल उत्तर प्रदेश के विधान भवन में ध्वजारोहण किया. इसके बाद विधान भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद सीएम योगी का संबोधन हुआ. संबोधन में उन्होंने प्रदेश के विकास की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास की भावना से आगे बढ़े हैं. उनके संबोधन की बड़ी बातें नीचे पढ़ें.
संबोधन की बड़ी बातें-
- उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य है.
- सेवा, सुरक्षा और सुशासन हमारी प्राथमिकता है.
- यूपी के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने दोबारा रिपीट किया है.
- पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास का मंत्र दिया है.
- कोरोना काल में 15 करोड़ परिवारों को फ्री राशन देने का काम किया है.
- आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाएं लोगों तक पहुंची हैं.
- 1.70 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है.
- निवेश के डेस्टिनेशन के तौर पर उत्तर प्रदेश उभरा है.
- इज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
- राज्य की सरकार समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ रही है.
- यूपी में पहली बार बिना किसी रोक-टोक के पांच साल सरकार चली है.
- पांच साल के अंदर यूपी की जीडीपी को दोगुना करने में हमें सफलता मिली है.
- राज्य के 34 लाख परिवारों को घरौनी का लाभ देना का काम किया.
- राज्य में 10 लाख स्वंयसेवी समूह से जुड़कर महिलाएं और बहने आगे बढ़ी हैं.
- यूपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला अग्रणी राज्य बना है.
- राज्य में दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट देने का काम आगे बढ़ा रहे हैं.
- आज भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ धाम हमारे सामने है.
- हमने अयोध्या के विकास को भी गति दी है.
- हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है.
- हमने 1.61 लाख लोगों को रोजगार की योजना से जोड़ा है.
- राज्य में सरकार ने साल लाख उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को स्वरोजगार से जोड़ा है.
- सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करने का काम किया है.
- यूपी के गांवों तक हमने बिजली पहुंचाने का काम किया है.
- सरकार ने बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया है.
- हमने हर घर नल योजना को लागू किया है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion