Independence Day 2022: उन्नाव (Unnao) कलमकारों की धरती है, आजादी में भी उन्नाव का योगदान रहा है. उन्नाव में आजादी के 75 साल में जब हम अमर शहीदों को याद कर रहे हैं, तो उसमें उन्नाव के लाल शहीद गुलाब सिंह लोधी को भुला नहीं जा सकता. उन्नाव के फतेहपुर (Fatehpur) ब्लाक के चंद्रिकाखेड़ा में जन्मे गुलाब सिंह का नाम है. 1903 में जन्मे अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेजी (British) हुकूमत को ललकारते हुए तिरंगा फहराया और देश के लिए शहीद हो गए.


अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का जन्म चंद्रिकाखेड़ा फतेहपुर ब्लाक के ग्राम चंद्रिकाखेड़ा में रामरतन लोधी के घर 1903 में हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान झंडा सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने उन्नाव जनपद के कई जत्थे लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन अंग्रेजी सिपाहियों ने उन्हें खदेड दिया. इन्हीं सत्याग्रह के जत्थों में शामिल वीर गुलाब सिंह लोधी किसी तरह अंग्रेजी हुकूमत फौजी सिपाहियों की टुकडि़यों के घेरे की नजर से बचकर अमीनाबाद पार्क में घुस गए. इसके बाद एक पेड़ पर चढ़कर अपने हाथों में बैल हांकने वाला पैना से अपने साथ ले गये और तिरंगा में पैना लगाकर सफल हो गये.


UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी


अंग्रेजों की गोलियों से हुए शहीद
बैलों को हांकने वाला पैना में तिरंगा झंडा लगाकर पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर फहराने के बाद जोर-जोर से भारत माता की जय तिरंगा झंडा की जय नारे लगाने लगे. अमीनाबाद पार्क के अन्दर तिरंगे झंडे को फहरते देखकर पार्क के चारों ओर एकत्र हजारों लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. वहीं क्रान्तिकारी गुलाब सिंह लोधी के झंडा फहराते ही अंग्रेजी हुकूमत ने गोली चलाने का आदेश दे दिया. जिसके बाद अंग्रेजी हुकूमत का आदेश होते ही कई बन्दूकें एक साथ ऊपर तनी और फायर होने लगे. कई गोलियां गुलाब सिंह लोधी को जा लगी.


जिसके बाद वह 23 अगस्त 1935 को गुलाब सिंह लोधी शहीद हो गये. वहीं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनकी याद में केंद्र सरकार द्वारा उन्नाव जनपद में 23 दिसंबर 2013 को डाक टिकट जारी किया गया. वहीं अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम उन्नाव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और सीएचसी फतेहपुर चौरासी का नाम गुलाब सिंह लोधी रखा गया है. वहीं उनके पैतृक गांव में उनकी याद में एक स्मारक का भी निर्माण कराया जा रहा है. जहां पर शहीद गुलाब सिंह लोधी की विशाल मूर्ति लगाई जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव के ताबड़तोड़ ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- आपको दृष्टि दोष हो गया