UP News: यूपी सरकार ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) पर राज्य में छुट्टी नहीं रहेगी. दरअसल, देश इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाएगा. इसको लेकर भारत सरकार के ओर से आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 


यूपी सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी नहीं देने का फैसला किया है. सरकार के इस आदेश के बाद यूपी में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालाय के साथ ही बाजार भी खुले रहेंगे. इस बार राज्य में सरकार ने 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस सप्ताह मनाने का फैसला किया है. 


अमित शाह से मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा खुलासा, क्या अब सपा गठबंधन में रहेंगे?


समिति का हुआ है गठन
यूपी में स्वतंत्रता दिवस से पहले तैयारियां जोरो पर हैं. इस बार अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य तैयारी की जा रही है. 12 जुलाई को इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार आवास पर एक बैठक की थी. जिसमें उन्होंने अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर एक समिति गठित की थी. ये समिति कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. 


बता दें कि 15 अगस्त 2022 को भारत के आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने अगले 75 दिनों तक देश में फ्री बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है. जिसकी शुरूआत 15 जुलाई से हो गई है. 


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव को लगातार झटके दे रहे हैं सहयोगी, विधानसभा चुनाव के बाद इन लोगों ने छोड़ा साथ