Happy Independence Day 2023: भारत आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है. उन्नाव (Unnao) में भी 77वें स्वतंत्रता दिवस का महापर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर की जामा मस्जिद से लेकर मदरसों तक में तिरंगे की आन बान शान दिखाई दी. मदरसों में झंडारोहण के बाद छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सीओ सिटी आशुतोष कुमार छात्रों में देशभक्ति के जज्बे से प्रभावित हुए. छात्रों ने चार्ट पर तिरंगा और भारत की तस्वीर उकेरी. शहर की जामा मस्जिद में राष्ट्रगान की गूंज सुनने को मिली. 'प्यारा प्यारा हिन्द हमारा' उद्घोष के बीच शहर की जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली गई.


जामा मस्जिद से लेकर मदरसों में दिखी तिरंगे की शान


तिरंगा यात्रा में स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश दिया गया. छात्र ग्रीन इंडिया और क्लीन इंडिया का स्लोगन लिखा बैनर हाथों में लेकर निकले. तिरंगा यात्रा का लोगों ने भी स्वागत किया. मदरसा जामियतुल मदीना का पोस्टर उन्नाव की गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देता नजर आया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसों में भी प्रमुखता से तिरंगा लहराया गया. बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. दावत-ए-इस्लामी इंडिया संचालित जामियतुल मदीना मदरसा में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ.




छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति से खुश नजर आए सिओ सीटी


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी सिटी आशुतोष कुमार शामिल हुए. ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति पर पेश किए गए कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सिओ सिटी काफी खुश नजर आए. उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए पुरस्कृत किया. शानदार कार्यक्रम आयोजित करने पर मुख्य अतिथि ने मदरसा संचालकों को बधाई दी. तिरंगा यात्रा में मदरसा के सैकड़ों छात्र शामिल हुए. जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा जोश और उल्लास के साथ निकली. तिरंगा यात्रा का समापन छिपियाने चौराहा, मोहल्ला कांजी होते हुए जामियतुल मदीना मदरसा में हुआ. 


Independence Day 2023: 'यूपी में परिवारवाद के पहले उदाहरण हैं सीएम योगी', अखिलेश यादव का PM मोदी पर पलटवार