Independence Day 2023 Celebration Live: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किए 15 बड़े एलान, सीएम योगी लखनऊ में गरजे, झारखंड में नई योजना की शुरुआत
Independence Day 2023: देश आज 77 स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
LIVE
Background
Independence Day 2023 Celebration Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफ़ा पहने नजर आए.
प्रधानमंत्री के रूप में अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने काले रंग की वी-नेक जैकेट भी पहनी. उनके साफ़े का निचला हिस्सा लंबा था और इसमें पीले, हरे और लाल रंग का मिश्रण था.
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफ़ा पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में मंगलवार को देशवासियों को बार-बार ‘परिवारजन’ कहकर संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले के प्रधानमंत्री भी अब तक लाल किले से जनता को आम तौर पर ‘मेरे प्रिय देशवासियों’ कह कर संबोधित करते रहे हैं.
इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार ‘मेरे प्यारे परिवारजनों’ और ‘मेरे प्रिय परिवारजनों’ कहा. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं. मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने ‘परिवारजन’ के साथ ही देशवासियों शब्द का भी उपयोग किया.
उधर, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, जयपुर में सीएम अशोक गहलोत, रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. एक ट्वीट में भूपेश बघेल ने कहा- आज देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पुनः बधाई और शुभकामनाएं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सरकारी आवास में ध्वजारोहण किया.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश ने फहराया तिरंगा
बिहार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं.
#WATCH | RJD chief & former Bihar CM Lalu Yadav hoists the national flag in Patna
— ANI (@ANI) August 15, 2023
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav also present pic.twitter.com/4aYeKnjt55
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज अपने निवास पर ध्वजारोहण कर सभी नागरिकों को बधाई दी.
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज अपने निवास पर ध्वजारोहण कर सभी नागरिकों को बधाई दी। pic.twitter.com/z80rf3i6ZA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2023
पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने किया ध्वजारहोण
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- ध्वजारोहण पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर आज देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पुनः बधाई और शुभकामनाएं.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया ट्वीट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को मैं दिल से नमन करता हूं. आइए, आज के दिन हम मिलकर देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का प्रण लें. जय हिंद